Skip to main content

Design of Training (25-29 November, 2024)

अकादमी में दिनांक 25 से 29 नवम्बर, 2024 के मध्य भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रायोजित 05 दिवसीय डिज़ाइन ऑफ ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों/संस्थाओं के कुल 12 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों एवं विभागों में तैनात प्रशिक्षकों तथा ऐसे कार्मिकों हेतु निर्धारित है, जिनके द्वारा प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने का दायित्व रहता है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों के प्रशिक्षण मॉड्यूल के संबंध में ज्ञान एवं कौशल के विकास हेतु प्रयास किया जाता है, जिस क्रम में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगठन में कार्य-निष्पादन समस्याओं का चिह्नीकरण, प्रशिक्षण लक्ष्य व उद्देश्य का निर्धारण, विषयों का चयन, दिवसवार कार्यसारणी का निर्माण, प्रशिक्षण विधियों का चिह्नीकरण, प्रशिक्षकों का चयन, पाठ्य सामग्री का चयन व निर्माण, आवश्यक संसाधन की व्यवस्था तथा वित्तीय लागत इत्यादि को सम्मिलित किया गया। प्रशिक्षण पश्चात् समस्त प्रतिभागियों द्वारा एक प्रोजेक्ट कार्य के रूप में अपने कार्य-क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण मॉड्यूल को डिज़ाइन किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप से अभ्यास करने का भी अवसर प्रदान किया गया। 
 

About

Dr. Raghunandan Singh Tolia Uttarakhand Academy of Administration UAoA (Uttarakhand Academy of Administration) originally established as Officers' Training School (O.T.S.) at Allahabad in 1951, was shifted to Nainital in 1971. In 1974 the institution was renamed as Administrative Training Institute (A.T.I.) and in 1988 it was raised to the status of Uttar Pradesh Academy of Administration (UPAA). In the year 2000, after creation of Uttaranchal as a separate state, the academy was named as Uttaranchal Academy of Administration (UAoA). Now Academy is known as Dr. Raghunandan Singh Tolia Uttarakhand Academy of Administration (DRTSUAoA).