की-रिसोर्स सेन्टर, (पेयजल एवं स्वच्छता) की स्थापना अप्रैल 2005 में पेयजल आपूर्ति विभाग, ग्राम विकास मंत्रालय, भारत सरकार जो वर्तमान में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में सहयोग से उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में की गयी। की रिसोर्स सेन्टर का कार्य राष्ट्रीय प्रशिक्षण संसथान के रूप में सूचना शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) की रणनीति और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न हितधारकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रमों का संचालन, शोध इत्यादि किया जाना है। के.आर.सी. गत 14 वर्षो से भारत सरकार के सहयोग से देश के समस्त राज्यों के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा कम्युनिकेशन एण्ड कैपेसिटी बिल्डिंग डेवलपमेंट यूनिट को तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। वर्तमान में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भारत के विभिन्न राज्यों में प्रशिक्षणों कार्यक्रमों का आयोजन एवं पाठ्य सामग्री तैयार करने व शोध कार्यो में के0आर0सी0 के द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।