Midterm Refresher Course
डॉ० आर० एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में दिनांक 11 से 13 नवम्बर, 2024 तक की अवधि में उत्तराखण्ड सचिवालय के सहायक समीक्षा/समीक्षा अधिकारियों व अनुभाग अधिकारियों हेतु "Midterm Refresher Course" विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागी अधिकारियों की कार्य में दक्षता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करना तथा प्रतिभागियों में निर्णय लेने की क्षमता, समय का उचित प्रबन्धन आदि प्रबन्धकीय गुणों में वृद्धि करना था।