इस प्रकोष्ठ की परिकल्पना एवं स्थापना शहरी विकास तथा प्रबन्धन के सन्दर्भों में मानव संसाधन विकास हेतु प्रशिक्षण, शोध एवं अभिलेखन गतिविधियों के आयोजन तथा विशेषज्ञतापूर्ण परामर्शदात्री इकाई के रूप में की गयी। प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नगरीय प्रबन्धन में बढ़ती भूमिका तथा नगरीय प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न कार्यदायी विभागों, अभिकरणों व संस्थानों के अधिकारियों व कार्मिकों सहित निर्वाचित शहरी निकाय प्रतिनिधियों के लिये क्षमता संवर्धन की बढ़ती हुई आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 1995 में हड्को चेयर (शहरी विकास प्रकोष्ठ) का गठन आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम ‘हड्को’ के मानव बसाव प्रबन्धन संस्थान (एच.एस.एम.आई.), नई दिल्ली के सहयोग से उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखण्ड) प्रशासन अकादमी, नैनीताल स्थित सेन्टर फाॅर डेवलपमेन्ट स्टडीज की गतिविधियाॅ समाप्त होने केउपरान्त उत्तराखण्ड शासन की सहमति पर अप्रैल 2005 से हड्को चेयर की गतिविधियों के अन्तर्गत सेन्टर फाॅर गुड गर्वेन्स के अन्तर्गत नियमित करते हुए संचालित किया जा रहा है। एच.एस.एम.आई. द्वारा इसी उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों में स्थित प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों/अकादमियों में ‘‘हडको चेयर्स’’ की स्थापना की गयी है। प्रकोष्ठ को पूर्व में परियोजना प्रबन्धन इकाई-नगरीय कार्य का नाम दिया गया था। सेन्टर फार डेवलपमेन्ट स्टडीज की गतिविधियों को अकादमी अन्तर्गत सेन्टर फार गुड गवर्नेन्स के अन्तर्गत नियमित करते हुए संचालित किया जा रहा है।