Askot to Arakote : Experience Sharing
इस कार्यशाला का उद्देश्य अस्कोट से आराकोट के क्षेत्र में 1974 से प्रत्येक 10 वर्ष में यात्री दल द्वारा 1150 किमी लम्बी पैदल यात्रा जिसके अन्तर्गत 07 जनपदों में 350 गॉवों का पैदल दौरा किया जाता है, के अनुभवों को साझा करना रहा। जिससे कि पैदल यात्रा के दौरान किये गये जनसंवाद, पर्यवेक्षण ( Observation) एवं अनुभवों के आधार पर उत्तराखण्ड के संसाधनों के बेहतर उपयोग, आजीविका, राज्य की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के चिन्तन एवं उनके समाधान पर मन्थन किया जा सके।