Localisation of SDGs and their monitoring
अकादमी में दिनांक 20-21 मई, 2024 की अवधि में Localisation of SDGs and their monitoring विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के ग्रामीण विकास हेतु कार्यरत विभिन्न विभागों के 47 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विभागों के मध्य सत्त विकास लक्ष्यों के सम्बन्ध में बेहतर समझ बनाना रहा जिससे कि ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वयन से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण से सम्बन्धित विभिन्न थीमों के संदर्भ में बेहतर कार्य किया जा सके तथा ग्रामीण स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को ससमय प्राप्त किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व सचिव पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार श्री सुनील कुमार, पूर्व अपर मुख्य सचिव, तमिलनाडु तथा अध्यक्ष LSDG तथा पंचायत विकास सूचकांक समिति श्रीमती जयश्री रघुनन्दन, सहित विभिन्न वार्ताकारों द्वारा LSDG तथा पंचायत विकास सूचकांक से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सत्र लिये गये।