ओरियन्टेशन प्रशिक्षण सत्र
उत्तराखण्ड न्यायिक एवं लीगल अकादमी, भवाली के विशेष अनुरोध पर अकादमी द्वारा दिनांक 06 जुलाई, 2024 को उत्तर प्रदेश के नवचयनित सिविल जज (जूनियर डिविजन) हेतु ओरियन्टेशन प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 59 सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सिविल जज (जूनियर डिविजन) हेतु आयोजित किये गये इस ओरियन्टेशन प्रशिक्षण सत्र में संवेदनशील प्रशासन विकसित करने हेतु प्रतिभागियों को प्रबन्धन के व्यवहारिक पहलुओं, लीडरशिप, टीम बिल्डिंग, सहयोग एवं समन्वय, एटीट्यूड मॉडीफिकेशन, प्रभावी कम्यूनिकेशन तथा अन्तर्वैयक्तिक सम्बन्ध जैसे विषयों पर संवेदनशील करने का प्रयास किया गया। अकादमी के आंतरिक संकाय श्री वी.के. सिंह द्वारा मैनेजमेंट एक्सरसाइज व व्याख्यान देकर न केवल संवेदनशील किया गया, बल्कि प्रेरित भी किया गया, जिसे प्रतिभागियों द्वारा अत्यन्त उपयोगी आंका गया।