05 Days Training Programme for Homeopathic Department Pharmacist
दिनांक 19 से 23 दिसम्बर, 2022 की अवधि में डॉ0 आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में “05 Days Training Programme for Homeopathic Department Pharmacist” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यक्रम निदेशक डॉ0 मंजू पाण्डे, सहायक आचार्य थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न होम्योपैथिक विभागों/चिकित्सालयों से कुल 25 फार्मासिस्टों द्वारा प्रतिभाग किया गया।